नवभारत न्यूज
खंडवा। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबरों में बदलाव किया जा रहा है। यह बदलाव 11 अक्टूबर को रात 12 बजे से प्रभावी होगा।
खंडवा स्टेशन पर खंडवा महू अकोला गेज कन्वर्शन के बाद यार्ड री मॉडलिंग कार्य पिछले महीनों में संपन्न हुआ था। उसके बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा वासियों की मांग पर भुसावल डीआरएम मैडम इति पांडे से चर्चा की थी। जिसके बाद डीआरएम भुसावल इति पांडे के निर्देश पर दशहरा पर्व पर सौगात देते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए खंडवा के प्लेटफार्मो के क्रमों में 11 अक्टूबर प्रारंभ होते ही रात 12 बजे से बदलाव किया जा रहा है। अब स्टेशन के प्रवेश द्वार शहरी दिशा से पहला प्लेटफार्म नंबर से शुरुआत होगी। जो की अभी तक 5 नंबर प्लेटफार्म से जाना जाता है। ये केवल प्लेटफार्मो के क्रम बदलाव है। खंडवा स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन पूर्ववत प्लेटफार्म स्थान से ही होगा। जिन प्लेटफार्मो से यात्री अपनी ट्रेनें अभी तक पकड़ते थे उन्हीं प्लेटफार्म से ही ट्रेनों का आवाजाही रहेगी। उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
नए प्लेटफार्म नंबर इस प्रकार होंगे
पुराना प्लेटफार्म नंबर 5 अब प्लेटफार्म नंबर 1 होगा।
पुराना प्लेटफार्म नंबर 4 अब प्लेटफार्म नंबर 2 होगा।
पुराना प्लेटफार्म नंबर 3 वही रहेगा, अर्थात प्लेटफार्म नंबर 3 रहेगा।
पुराना प्लेटफार्म नंबर 2 अब प्लेटफार्म नंबर 4 होगा।
पुराना प्लेटफार्म नंबर 1 अब प्लेटफार्म नंबर 5 होगा।
पुराना प्लेटफार्म नंबर 6 वही रहेगा, अर्थात प्लेटफार्म नंबर 6 रहेगा।
सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।