मुंद्रा पोर्ट की रजत जयंती पर विशेष डाक टिकट

अहमदाबाद, 09 अक्टूबर (वार्ता) अदाणी समूह द्वारा परिचालित देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाहों में एक मुंद्रा पोर्ट को उसके रजत जयंती वर्ष के अवसर पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया है। यह टिकट गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जारी किया ।

कंपनी की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार विश्व डाक दिवस पर यह स्मारक टिकट मुंद्रा पोर्ट के उल्लेखनीय सामाजिक-आर्थिक योगदान और पिछले 25 वर्षों में वैश्विक समुद्री शक्ति के रूप में इसके गौरवशाली विकास के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव में जारी किया गया ।

इस समारोह में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अदाणी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी, गुजरात सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल गणेश वी सावलेश्वरकर, मुख्यालय क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

ब्याज दर में कटौती की उम्मीद लगाए निवेशक निराश, गिरा बाजार

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 09 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ब्याज दर में कटौती किये जाने की उम्मीद लगाए निवेशकों को आज लगातार दसवीं बार निराशा हाथ लगने का असर शेयर बाजार में बिकवाली के रूप में दिखा। […]

You May Like