सुबह से देर शाम तक चला रेस्क्यू
जबलपुर: गौरीघाट थानांतर्गत कालीघाट में नहाते समय डूबे दो दस्तों की तलाश के लिए दूसरे दिन मंगलवार को भी गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सुबह से देर शाम तक घंटों चली सर्चिंग के बाद कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया।
आज पुन: अब दोनों की तलाश मेें रेस्क्यू चलेगा। ग्वारीघाट थाना प्रभारी सत्तूराम मरावी ने बताया कि पियूष सेन 17 वर्ष निवासी छोटा फुहारा सुजीपुरा रोड़ गोहलपुर , एवं रोहित चौधरी 21 वर्ष निवासी छोटा फुहारा सुजीपुरा रोड़ गोहलपुर अन्य दोस्तों के साथ ग्वारीघाट नहाने रविवार को आये थे, कालीघाट में नदी में नहाते समय पियूष सेन एवं रोहित चौधरी नर्मदा नदी के गहरे पानी में डूबने लगे थे जिन्हें कालीघाट के नाविक पंचन बर्मन 35 वर्ष निवासी ग्राम भटौली के द्वारा बचाने का प्रयास किया परंतु पानी के बहाव में बह गए थे जिनकी तलाश बीते दो दिनों से जारी है परंतु उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।