घरेलू हवाई यातायात में सितंबर में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर (वार्ता) अनुसंधान और रेटिंग फर्म आईसीआरए ने मंगलवार को कहा कि सितंबर 2024 में घरेलू हवाई यातायात सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 132.3 लाख हो गया।

सितंबर 2023 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 122.5 लाख थी.

चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों (एच1) में, घरेलू हवाई यात्री यातायात 795.5 लाख होने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 5.6% की वृद्धि है।

आईसीआरए के अनुसार, सितंबर 2024 में एयरलाइंस की क्षमता तैनाती सितंबर 2023 की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक थी, लेकिन अगस्त 2024 की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम थी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा,“अनुमान है कि घरेलू विमानन उद्योग सितंबर 2024 में 86.2 प्रतिशत के यात्री भार कारक (पीएलएफ) पर संचालित हुआ, जो सितंबर 2023 में 85.6 प्रतिशत और सितंबर 2019 (पूर्व-कोविड) में 85.5 प्रतिशत था।”

आईसीआरए के अनुसार भारतीय विमानन उद्योग का दृष्टिकोण स्थिर बना हुआ है, जो कि घरेलू हवाई यात्री यातायात में मध्यम वृद्धि और वित्त वर्ष 2025 में अपेक्षाकृत स्थिर लागत वातावरण की उम्मीदों से प्रेरित है।

आईसीआरए को उम्मीद है कि भारतीय विमानन उद्योग वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 प्रत्येक में 20 से 30 अरब रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज करेगा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 10 अरब रुपये था।

Next Post

ईएसआईसी के 10 नये मेडिकल कॉलेज की घोषणा

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अंतर्गत 10 नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। श्री मांडविया ने यहां ईएसआईसी की 194वीं […]

You May Like