श्रीनगर, 08 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अवामी इत्तिहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष एवं सांसद अब्दुल रशीद शेख (इंजीनियर रशीद) ने मंगलवार को कहा कि जो पार्टी अगली सरकार बनायेगी, उसे जम्मू-कश्मीर के लोगों और नयी दिल्ली के बीच सेतु बनना चाहिए।
श्री शेख ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जो भी पार्टी अगली सरकार बनाएगी, मैं उससे आग्रह करता हूं कि उसे जम्मू-कश्मीर के लोगों और नयी दिल्ली के बीच पुल बनना चाहिए ताकि यहां के लोगों की समस्याओं को खत्म किया जा सके और लोग सम्मान, गरिमा तथा आत्म-सम्मान के साथ जी सकें।” उन्होंने कहा, “सत्ता स्थायी नहीं होती हैं, लेकिन जो कोई भी सत्ता की कुर्सी पर बैठता है, वह सोचता है कि वह अब इस कुर्सी को कभी नहीं खोएगा।”
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर कोई साधारण राज्य नहीं है। कश्मीर को हिंदू-मुसलमान का मुद्दा न बनाएं, लोगों के साथ इंसानियत से पेश आएं।”
बारामूला से सांसद ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को सिर्फ दौरे के लिए इस्लामाबाद नहीं जाना चाहिए। उन्हें दुनिया को यह धोखा नहीं देना चाहिए कि वह शंघाई सम्मेलन में गये थे। उन्हें कश्मीर की शांति के लिए पर्दे के पीछे कुछ अच्छा करना चाहिए।