जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत निवाडग़ंज गल्ला बजार में स्थित गोदाम से चावल और शक्कर की कट्टियां चोरी हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अनूप खण्डेलवाल 57 वर्ष निवासी स्नेहनगर मदनमहल ने रिपौर्ट दर्ज कराई कि उसका चावल और शक्कर का थोक का व्यवसाय निवाडग़ंज गल्ला बजार में है और गोदाम आगा चौक आगा लान के बाजू में है.
उसकी गोदाम के स्टाक में गड़बड़ी होने का संदेह होने पर गोदाम मालिक के कैमरे से सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर पता चला कि राजकुमार चौधरी और एक अन्य दोनों व्यक्ति दोनों मिलकर रात 8-30 बजे डुप्लीकेट चाभी से गोदाम का ताला खोलकर एक आटो में चावल और शक्कर की 32, 33 कट्टियां ले जाते हुये दिखाई दे रहे हैं राजकुमार चोधरी 2022-2023 से लगभग 1 साल से यहां अस्थाई तौर पर पल्लेदारी का काम करता था जो डेढ़ साल पहले राजकुमार ने उसके यहां से काम छोड़ दिया था। ऐसा प्रतीत होता है कि काम करने के दौरान ही गोदाम की डुप्लीकेट चाबियां बनायी होगी जो अमानत में ख्यानत है।