अवैध शराब बिक्री करने वाले 9 आरोपियों एवं 35 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई
नवभारत न्यूज
खंडवा। पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न थानों में कुल 17 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। धारा 126/135 क्चहृस्स् के तहत 11 प्रकरण 13 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 क्चहृस्स् तहत 03 प्रकरण 03 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 क्चहृस्स् तहत 01 प्रकरण 01 अनावेदकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
आबकारी एक्ट में कार्रवाई
थाना मांधाता के आरोपी जामसिंह पिता भगवान सिंह भीलाला उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्र.03 ओंकारेश्वर के कब्जे से अवैध कुल 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1500 रुपये की जप्त की गई। थाना हरसूद के भीमसिह पिता जयसिह बारेला उम्र 45 साल निवासी ग्राम खेडी के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1000 रुपये की जप्त की गई। आरोपी जितेन्द्र पिता चंद्रशेखर माली उम्र 35 साल निवासी एसएन कालेज के पास खण्डवा के कब्जे से 10 बियर व 9 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के कीमती 2100 की जप्त की गई।
आरोपी पुनम पिता अनारसिह राठौर निवासी सेमरुड हाल हवेली ठाबा हरसूद कब्जे से 30 क्वार्टर देशी प्लेन शऱाब कीमती 2400 रुपये की जप्त की गई। आरोपी दुर्गेश पिता मोहनलाल काछी उम्र 35साल निवासी ग्राम मुगल रैय्यत के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शऱाब कीमती 1260 रुपये की जप्त की गई। आरोपिया मीराबाई पति दलपत पंवार ऊम्र 56 साल निवासी दगडखेडी आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1000 रुपये की जप्त की गई। आरोपी प्रहलाद पिता तुलसीराम कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम छापाकुंड के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ शराब 8 लीटर कीमती 800 रुपये की जप्त की गई। आरोपी विजय पिता गुलाबसिह बुसारे उम्र 34 साल निवासी ग्राम मदनी के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1000 रुपये की जप्त की गई।
थाना किल्लौद के आरापी श्याम पिता मंशाराम कोरकू निवासी ग्राम सांवलीखेडा के कब्जे से 10 ली हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रूप्ये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वाहन चालकों पर कार्रवाई
जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 35 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं समन शुल्क 18400/-रुपए वसूल किए गए है। थाना प्रभारी यातायात खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है,यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा
थाना किल्लौद के आरोपी 01. रेवाशंकर पिता मेहताप कोरकू उम्र 35 वर्ष 02. शुभ म पिता सुनिल जाति कतिया उम्र 20 वर्ष 03. चंदु पिता राधेश्याम कतिया उम्र 23 साल सभी निवासी ग्राम बरमलाय के कब्जे से नगदी 52 ताश पत्ते व 450 रुपये जप्त किये गये। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।