नगर निगम की चली जेसीबी, उत्तर- दक्षिण से जर्जर मकान हटाए
महाकाल क्षेत्र और हरसिद्धि से रेहडी वालों को पहले ही खदेड़ा
उज्जैन: महाकाल मंदिर के सामने दीवार गिरने के बाद पूरे शहर में अलग-अलग प्रकार की कार्रवाई शुरू हो गई है, कहीं पर अवैध निर्माण हटाए जा रहे तो कहीं पर अतिक्रमण ,कहीं जर्जर मकान पर जेसीबी चल रही है तो कहीं अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किया जा रहा है. बड़ा सवाल अभी यही है कि आखिर निराकरण क्या होगा। दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और दो घायलों का उपचार चल रहा है.
हादसे की जांच
नवभारत से चर्चा में एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि अभी इस संबंध में जांच चल रही है सभी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है, जिसमें निर्माण एजेंसी भी है सरकारी विभाग भी है और तमाम ऐसे पहलुओं पर जांच चल रही है जिसमें दीवार गिरने के कारण और अन्य बिंदु स्पष्ट हो सके. जांच रिपोर्ट जल्द ही कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.
इधर जर्जर मकानों पर चली जेसीबी
उज्जैन में यूं तो अवैध निर्माण अतिक्रमण पर कार्रवाई रूटीन में होती रहती है, बावजूद इसके जब से दीवार गिरी है. उसके बाद से महाकाल मंदिर क्षेत्र, बड़ा गणपति, हरसिद्धि से लेकर पूरे शहर में अब दीवार की चपेट में ऐसे निर्माण कार्य और सड़क तक फैले व्यवसाय आने लगे हैं जहां पर भीड़भाड़ रहती है, और दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता है नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश पर जर्जर मकान पर जेसीबी चलाई गई.
पेड़ भी काट रहे
सिंधी कॉलोनी से लेकर हरि फाटक ब्रिज तक मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है और टू लाइन सड़क बनाई जा रही है. यहां पर डिवाइडर बना दिए गए हैं, जिस पर सेंट्रल लाइटिंग भी लगेगी. सड़क मार्ग की जद में 80 पेड़ आ रहे हैं जिनमें से 45 पेड़ प्रथम चरण में काटे जाएंगे. इन पेड़ों को भी काटने की कार्रवाई शुरू हो गई. प्रशासन का कहना है कि जब शहर में दबाव बढ़ेगा तो भीड़ को इस मार्ग पर डायवर्ट कर देंगे.
रोज चल रहा है बुलडोजर
दीवार गिरने के बाद जिला प्रशासन नगर निगम इतना ज्यादा सख्त हो चुका है कि रोज बुलडोजर चलाया जा रहा है. नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे मकान जो जर्जर होकर गिरने की स्थिति में है, उन्हें जेसीबी व गैंग की सहायता से हटाया. नगर निगम अमले ने पुराने शहर व नए शहर में तीन जर्जर मकान का गिराऊ मकान तोड़े.
यहां चली जेसीबी, तोड़े मकान
नगर निगम के शिल्पज्ञ विभाग के निर्देश पर नगर निगम की गैंग ने पुराने शहर के गोला मंडी, दादा भाई नौरोजी मार्ग और फ्रीगंज क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित पुराना जर्जर अवस्था में पहुंच चुके गिराऊ मकान को गिराने की कार्रवाई की है. दोपहर में नगर निगम की टीम ने जेसीबी और गैंग की सहायता से चिंहित जर्जर भवनों का गिरने वाला हिस्सा हटाया है. पूर्व कांग्रेसी विधायक बटुक शंकर जोशी का परिवार तो खुद एक मकान की दीवार तोड़ने में जुटा रहा, इस दौरान नगर निगम का बुलडोजर भी मदद करता रहा.