*वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को 3-3 विकेट, मेहदी हसन ने 35 रन बनाए*
ग्वालियर। बांग्लादेश ने भारत को पहले टी-20 में 128 रन का टारगेट दिया है। यहाँ के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में रविवार को भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। भारत से वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 35 और नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए। टीम के 6 बैटर्स 10 रन आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत से वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या और मयंक यादव को 1-1 विकेट मिला, एक बैटर रनआउट भी हुआ।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम 19.5 ओवर में 127 रन ही बना सकी। टीम से मेहदी हसन मिराज ने 35 और नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए। तस्कीन अहमद और तौहिद हृदॉय ने 12-12 रन बनाए, वहीं रिशाद हुसैन 11 रन बनाकर आउट हुए।
अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश का 10वां विकेट लिया। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। मुस्तफिजुर 1 ही रन बना सके। अर्शदीप ने परवेज हसन इमोन और लिटन दास को भी पवेलियन भेजा था।
*टीम इंडिया में वापसी के साथ ही छा गए वरुण चक्रवर्ती, बैक टू बैक लिए दो विकेट*
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देने के बाद भारत ने अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए ये मुकाबला दो मायनों में खास है- एक तो टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार घर में खेल रही है। दूसरा ये कि ग्वालियर को 14 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी मिली है। टीम इंडिया में वापसी के साथ ही वरुण चक्रवर्ती छा गए, उन्होंने बैक टू बैक लिए दो विकेट। जाकिर अली को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। वरुण चक्रवर्ती के नाम एक और सफलता दर्ज हुई|। जाकिर अली महज़ 8 रन बनाकर वापिस लौट गए|