भिण्ड, 06 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र में चरित्र संदेह में सोनी तोमर की हत्या के मामले में पति उदयभान सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने 24-25 सितंबर की रात सिवारा गांव के पास कमई पुल से क्वांरी नदी में धक्का देकर पत्नी को गिरा दिया, जिसके बाद वह शव को ठिकाने लगाने के लिए रोज शव को खोजता रहा। इसके लिए वह सात दिनों तक रोजाना चार से पांच किलोमीटर तक नदी में तैरता रहा। आठवें दिन उसे डेड बॉडी नदी में 19 किलोमीटर दूर परसोना गांव के नजदीक मिली। जहां आरोपी ने शव को दलदल में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने पूरी हकीकत बयां कर दी। पुलिस ने आज शव बरामद कर उसका अंतिम परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया।