मैच के विरोध में बजरंग दल, कहा- तीन दिन तक हिंदुओं की लाशें टांगी गईं थी, मैच रद्द किया जाए

ग्वालियर। ग्वालियर में हिंदू महासभा सहित अन्य हिंदू संगठनों के बाद अब भारत-बांग्लादेश मैच के विरोध में बजरंग दल भी सामने आ गया है. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेश भारत के बीच क्रिकेट में ऐसे समय में हो रहा है, जिस समय में सम्पूर्ण बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बरता और वीभत्स अत्याचार हुए हैं. दो.. दो.. तीन तीन दिन तक हिंदुओं की लाशें टांगी गईं, जिसे पूरी दुनिया ने देखा है. कितनी ही बहनों को उठाकर उनके साथ गैंगरेप हुए हैं, ऐसी बर्बरता पूरी दुनिया में हिंदुओं के साथ नहीं हुई है, जैसी बांग्लादेश में हुई, इसलिए भारतीय इस मैच के कारण दुखी हैं. इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म और विभिन्न स्थानों पर टीवी डिबेटो में अधिकतर लोगों ने कहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए.

*बजरंग दल की मांग, मैच रद्द हो*

राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने आगे कहा कि बजरंग दल भी चाहता है कि ये मैच रद्द किया जाए, जिसके कारण हिंदुओं की भावनाओं को अत्यधिक ठेस पहुंच रही है और अभी कानपुर में जो मैच हुआ वहां पर भी बजरंग दल ने इसका विरोध किया था. हम सबने देखा होगा कि पाकिस्तान के साथ में कितने ही प्रकार के मैच हुए, लेकिन पाकिस्तान कभी अपनी आतंकवादी गतिविधियों से बाज नहीं आया और पाकिस्तान ने हमेशा धोखा दिया. वर्तमान में उन्होंने दुर्गा पूजा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. दुर्गा पूजा होने नहीं दे रहे, पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. प्रत्येक दुर्गा पंडाल के आधार पर जहां ऐसी बर्बरता हिंदुओं के साथ हो रही हो और यहां पर भारत में उनके साथ मैच एक तरह से करोड़ो करोड़ भारतवासियों की भावनाओं पर कुठाराघात है ये मैच रद्द होना चाहिए और बजरंग दल भी इसका विरोध करेगा और विरोध तब तक करेगा जब मैच का बहिष्कार हो और ये मैच रद्द हो. विरोध का तरीका पूछने के सवाल पर दौनेरिया ने कहा कि उसकी रूपरेखा बनाई जाएगी, रणनीति का हिस्सा होता है पहले नहीं खोलेंगे उसका विरोध प्रबल होगा.

Next Post

जिले के तेजगढ़ सहकारी बैंक में बड़ी चोरी, जल्द ही पकड़ेगी चोरी

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. तेजगढ़ थाना के सहकारी बैंक में 4-5 तारीख की दरम्यानी रात में चोरी की बारदात सामने आई है.कल दोपहर में तेजगढ़ पुलिस को जानकारी लगी थी, प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सहकारी बैंक तेजगढ़ में […]

You May Like