एकतासा अमृत वाटिका में जैविक विधि से सब्जियों का किया जा रहा उत्पादन

अमृत वाटिका से प्रतिदिन निकलती है 01 क्विंटल सब्जियां

 

भीकनगांव. भीकनगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत एकतासा में जैविक प्रगति आधार पर जैविक से उत्पादन बैगन, भिंडी, लौकी, टमाटर की शुरूआत करते हुए प्रतिदिन सुबह शाम कम से कम 01 क्विंटल रोजाना सब्जियां का उत्पादन किया जा रहा है। ये सब्जियां स्कूल आंगनवाड़ी में मध्यान भोजन के लिए दी जाती है। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता भागीरथ मुजाल्दे, अर्पित जायसवाल द्वारा इस जैविक अमृत वाटिका को बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि जैविक सब्जियां प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाने का प्रयास करें। सचिव राजाराम मंडलोई ने बताया कि इस वाटिका को देखने के लिए जिले से और ब्लॉक से अधिकारी भी आते हैं और सब प्रसन्नता करके अपना सहयोग देकर जाते हैं।

 

सरपंच श्रीमती दुर्गा बाई गेंदालाल आशावत, सह सचिव विष्णु, एमएसडब्ल्यू के छात्र बरखा गोलकर, ज्योति चौहान, सोनाली प्रजापत, रंजिता चौहान, दीपशिखा चौहान, संगीता कछवे, बीएसडब्ल्यू के छात्रा वैशाली वागवान, संदिप पिछोडिया, जयदीप रावत, गणेश प्रजापत, अनुराधा चौहान मालती, पुजा तपताल, विनीत सरमण्डल उपस्थित थे।

Next Post

कलेक्टर के निर्देशों से ग्रामीणों को मिला रास्ता

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजस्व विभाग की टीम ने हर बार में हटाया अवैध अतिक्रमण   नीमच। कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसील जीरन के गांव हर बार में राजस्व विभाग की टीम द्वारा शासकीय तलाई की पाल पर अतिक्रामको द्वारा रोडियाँ डालकर […]

You May Like