हादसे से मची भगदड़, मौके पर पहुंचा पुलिस, प्रशासनिक अमला
जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत बरगी हिल्स स्थित निर्माणाधीन वेलकम होटल में ब्लास्ट होने से भगदड़ मच गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि सात लोग झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया गया है। मृतिका का नाम जाग्रति बताया जाता है कि जबकि घायलों का नाम भूपेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, सोनम बावरिया, भूम सिंह, पुनीत सक्सेना अन्य शामिल हैं।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल हुए हैं, मृतक को चार लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है, साथी घायल 40% से ज्यादा बर्न हुए हैं, जिनका जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना को देखते हुए एसडीआरएफ बम स्क्वॉड और एफएसएल की टीम मौके पर हैं, जो पूरे मामले की जांच कर रही है फिलहाल घटना स्थल का मलवा हटाया जा रहा है।