दमिश्क, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्य सीरिया के पाल्मेरा शहर में शुक्रवार देर रात दो विस्फोटों की गूंज सुनाई दी। युद्ध निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि पहला विस्फोट पाल्मेरा सैन्य हवाई अड्डे के पास एक हैंगर (विमानशाला) के अंदर हुआ, जिसका इस्तेमाल हथियार डिपो के रूप में किया जा रहा था। इसके अलावा दूसरा विस्फोट शहर के पूर्वी इलाके में एक दो मंजिला इमारत में हुआ, जो हैंगर से लगभग एक किमी दूरी पर स्थित है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि विस्फोटों का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हैंगर के आसपास का इलाका अत्यधिक सुरक्षित है और इसमें आठ समान भंडारण सुविधा केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोटों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।