नवभारत न्यूज
दमोह. प्रदेश के मुख्यमंत्री डां मोहन यादव आज 05 अक्टूबर 24 को दोपहर 12 बजे हैलीकाप्टर से सिंग्रामपुर आयेगें. आप कैबिनेट बैठक सहित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आप शाम 05:30 बजे हेलीपेड सिंग्रामपुर से भोपाल के लिए रवाना होगें. साथ ही देश की ख्याति प्राप्त भक्ति संगीत/लोक गायिका सुश्री मैथली ठाकुर वं साथी द्वारा दमोह के सिंग्रामपुर में आयोजित आमसभा में प्रस्तुति दी जा रही हैं. इसका आनंद लेने के लिए आप सभी प्रात: 11 बजे ग्राम सिंग्रामपुर में आयोजित लाड़ली बहना/स्व-सहायता सम्मेलन कार्यक्रम होगा.
*प्रभारी मंत्री ने सिग्रामपुर का लिया जायजा*
दमोह के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत शाम दमोह पहुंचकर सर्किट हाउस से सीधे से सिग्रामपुर कैबिनेट बैठक और सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री धर्मेंद्र सिंह, लखन पटेल, सांसद राहुल सिंह, दमोह कलेक्टर श्री कोचर, पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के अलावा और भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गण जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहे.
*भारी संख्या में पुलिस बल तैनात*
आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सिग्रामपुर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के अलावा जबलपुर से सिग्रामपुर और जबेरा से दमोह के लिए पुलिस बल विशेष रूप से तैनात किया गया है. चार हैलीपेड, रानी वीरांगना मूर्ति स्थल,सभा स्थल, केबीनेट बैठक, किला, मंदिर, निदान पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी को लेकर डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन दमोह के सिग्रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सोमवंशी के साथ पुलिस अधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के अलावा और भी मध्य प्रदेश भर से आए पुलिस अधिकारी और पुलिस बल विशेष रूप से मौजूद रहा.