ग्वालियर, 04 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में कल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।
समारोह संस्थान के बहुउद्देश्यीय हाल में संपन्न होगा। दीक्षांत भाषण राजमाता विजयाराजे कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरविन्द शुक्ला देंगे।
प्रभारी कुलपति एलएनआईपीई इन्दु बोरा एवं दीक्षांत समारोह के कोर्डिनेटर कृष्णकांत साहू ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 2022-23 तक के 320 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही बीपीएड एवं एमपीएड पाठयक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
इसके उपरांत केन्द्रीय खेल मंत्री द्वारा खेल मंत्रालय के रीसेट प्रोग्राम के सभी प्रतिभागियों का दीक्षा आरंभ किया जाएगा। जो देश के ऐसे सेवा निवृत खिलाडी जो कभी ओलंपिक, कामनवेल्थ एवं एशियन खेल सहित खेल मंत्रालय से अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। इस अवसर पर खेल मंत्री एलएनआईपीई परिसर में नव निर्मित 400 बिस्तर के हास्टल और संस्थान में नए डिजिटल स्टूडियो का भी उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर डा मेघा साहू भी मौजूद थी।