कौन कर रहा पुलिस की रेड लीक!

कार्रवाई के पहले ही भाग जाते है फड़बाज-कुख्यात सटोरिए

 चेले पकड़ खानापूर्ति कर रही पुलिस

जबलपुर: कहने को पुलिस की नजरों से कोई नहीं बच सकता हैं क्योंकि खाकी के हाथ बहुत लंबे होते हैं और इसकी पकड़ से कोई भाग नहीं सकता अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी कर लें, लेकिन उसे कानून की गिरफ्त में आना ही होता है परंतु कुख्यात सटोरिए और फड़बाज पुलिस से बच निकल रहे है।  इसकी गवाही खुद बीते दिनों हुई सट््टे जआ के अड्डों पर कार्यवाही दे रही है। पुलिस ने कुख्यात सटोरियों के सट्टों और जुआ फड़ों के ठिकानों पर कार्यवाही की लेकिन सिर्फ सटोरियों और फड़बाजों के चेले पकड़े गए सरगना भाग निकले। अब सवाल यह उठ रहा है कि रेड कहां और किसके ठिकाने पर पडऩी है ये सिर्फ अधिकारियों और रेड में शामिल होने वाले पुलिस जवानों को होती हैं उसके बावजूद भी कुख्यात बदमाश भाग जाते है ऐसे मेें यह सवाल भी उठ रहा है कि पुलिस की गोपनीय रेड लीक हो रही है जिसका फायदा फड़बाज और कुख्यात सटोरिए उठा रहे हैं और पुलिस सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करके  सट्टा पट्टी लिखने वालों और जुआ खेलने वालों को ही पकडक़र लौट रही हैं। फिर यहीं सवाल उठ रहा है कि पुलिस की रेड कौन लीक कर रहा है ये तो अफसर ही जानें?
थानों से तगड़ी सेंटिग
सूत्रों की माने तो थाना पुलिस से सटोरियों की तगड़ी सेंटिंग है। सुबह से शाम तक पर्चियां काटी जाती है लाखों रूपए का लेनदेन भी होता हैं। इसकी जानकारी थाना पुलिस को होती है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती हैं।
अफसरों तक पहुंचे सूचना तो रेड
शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में सटोरियों ने अपना जाल बिछा रखा है। जब सट्टा संचालित होने की सूचना अफसरों तक पहुंचती है अधिकारियों के निर्देश पर  योजनाबद्ध तरीके से रेड पड़ती है। लेकिन रेड पडऩ़े पहले ही इसकी भनक फड़बाज तक पहुंच जाती है और फड़बाज भाग निकलते है पुलिस के हाथ सिर्फ उनके चेले ही हाथ लग पाते हैं और  फिर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।
यह हुई कार्रवाईयां

— 9 सितम्बर को क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने खजरी खिरिया वायपास सर्विस रोड के अंदर खेत की मेड़ में सजे जुआ फड़ पर रेड मारी। चार जुआरी पकड़े गए लेकिन जुआ खिलवाना एवं नाल काटने वाले   फड़बाज नौशाद अली एवं गोलू सिंह भाग गए।

—  5 सितम्बर को क्राईम ब्रांच एवं  ग्वारीघाट  पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम भटोली में निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे सजे जुआ फड़ पर छापा मार कार्यवाही करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया जबकि फड़बाज कंजर मोहल्ला बेलबाग निवासी फड़बाज सावन जाट फरार हो गया।

27 अगस्त को कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज एवं बदमाश बबलू सरफराज  के सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई तीन सटोरिए पकड़े गए।  सट्टा खिलवाने वाले  थाना मदनमहल के निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज एवं गोरखपुर के बदमाश बबलू सरफराज भाग निकले।

–28 अगस्त को क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा  कुख्यात सटोरिये बलराम उर्फ बल्लू केवट के सट्टे के अड्डे पर दबिश दी लेकिन बल्लू फरार हो गया। सट़टा लिखते दिनेश विश्वकर्मा उर्फ दिन्नू 35 वर्ष निवासी शिव नगर शर्मा आटा चक्की के पास मदनमहल को पकड़ा गया था।
— 29 अगस्त को क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम ने सट्टा लिखवाने वाले विजय लंगड़ा उर्फ विजय यादव के अड्डे पर दबिश दी लेकिन लंगडा भाग गया। पुलिस के साथ गुर्गे  सूरज कोरी को पकड़ा।
जुल्म का है लंबा चि_ा
पुलिस को चकमा देने वाले इन फड़बाजों, सटोरियों के जुल्म का लंबा चि_ा है।  सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। जिस पर  सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 61 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 81 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ, सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट आम्र्स एक्ट  के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसी प्रकार  बबलू सरफराज पर 37 अपराध, बल्लू उर्फ बलराम केवट पर 2 दर्जन से अधिक अपराध, विजय यादव उर्फ विजय लंगड़ा  के खिलाफ 60 अपराध दर्ज है।
इनका कहना है
पुलिस सट्टे और जुआ फड़ों पर लगातार कार्रवाई कर रही है और ये कार्यवाही जारी रहेंगी मुख्य आरोपी भागते नहीं है जब पुलिस वहां पुलिस छापा मारती है तो वह वहां रहतेे ही नहीं है कुख्यात अपराधियों के सहयोगी सट्टा लिखते है,  जुआ खिलाते हैं। जिन पर पुलिस कार्यवाही तो करती है साथ में फड़ और सट्टा संचालित करने वाले को भी आरोपी बनाती है।
समर वर्मा, एएसपी, अपराध

Next Post

24 घंटे में 70 लाख की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:तेजाजी नगर पुलिस ने 70 लाख की शक्कर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail […]

You May Like