पुलिस ने निकाला जुलूस
इंदौर:पिछले दिनों खंडवा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक दीपेश वर्मा व वरुण को चाकू मार कर घायल कर दिया था. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, जिनमें से दो नाबालिग है. पुलिस ने दोनों बालीग आरोपियों का क्षेत्र में जुलूस भी निकाला.खंडवा रोड स्थित एक पेट्रोल पर पिछले दिनों कुछ आरोपी अपनी बुलेट लेकर पहंुचे थे, जहां उन्होंने बुलेट के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाजे निकालने लगे. इस पर पंप के कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो उन लोगों ने उनसे विवाद करने लगे.
विवाद इतना बड़ा कि आरोपियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ ही पंप के मालिक दीपेश व उनके भतीजे पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है. तेजाजी नगर पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों सिद्धि विनायक कॉलोनी में रहने वाले कृष्णा उर्फ राजू, शिव पार्वती नगर में रहने वाले आकाश केवट के साथ दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला जिससे गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ बरकरार रहे. आरोपियों से पुलिस ने जुलूस में भविष्य में किसी भी तरह का अपराध नहीं करवाने के नारे भी लगवाए.