सोनी लिव की सीरीज ज़िंदगीनामा का ट्रेलर रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) प्राजक्ता कोली, श्रेयस तलपड़े, सुमीत व्यास और श्वेता बसु प्रसाद अभिनीत सीरीज जिंदगीनामा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

सोनी लिव की आगामी सीरीज़, ज़िंदगीनामा, 6 अनूठी कहानियों के माध्यम से कई चुनौतियों के साथ एक जीवन की यात्रा को दर्शाती है. इन छह कहानियों के शीर्षक है भंवर, स्वागतम, वन+वन, केज्ड, पपेट शो और पर्पल दुनिया।इस सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद, प्रिया बापट, प्राजक्ता कोली, यशस्विनी दयामा, लिलेट दुबे, श्रेयस तलपड़े, अंजलि पाटिल, सुमीत व्यास, इवांका दास, मोहम्मद समद, शिवानी रघुवंशी, सयानदीप सेनगुप्ता, तन्मय धनानिया शामिल हैं।

श्रुति सेठ. आदित्य सरपोतदार, सुकृति त्यागी, मिताक्षरा कुमार, डैनी मामिक, राखी सांडिल्य और सहान द्वारा निर्देशित, ज़िंदगीनामा जीवन की व्यक्तिगत यात्राओं को पेश करती है।

जिंदगीनामा के प्रस्तुतकर्ता अप्लॉज एंटरटेनमेंट है और यह एंटीमैटर प्रोडक्शन, एमपॉवर द्वारा संकल्पित है।यह सीरीज 10 अक्टूबर से सोनी लिव पर दिखायी जाएगी।

Next Post

थलपति 69 में थलपति विजय के साथ काम करेंगे गौतम मेनन

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता गौतम वासुदेव मेनन फिल्म थलपति 69 में काम करते नजर आयेंगे। केवीएन प्रोडक्शंस ने घोषणा की है कि गौतम वासुदेव मेनन आधिकारिक तौर पर बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म थलपति 69 के […]

You May Like