नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (वार्ता) भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण एवं राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित बताते हुए इसे खारिज कर दिया है और आयोग को सलाह दी है कि उसे अमेरिका के भीतर मानवाधिकारों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की रिपोर्ट में भारत पर देश के अपडेट के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “आयोग की रिपोर्ट पर हमारे विचार सर्वविदित हैं। यह एक राजनीतिक एजेंडे वाला एक पक्षपाती संगठन है। यह तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना और भारत के बारे में एक प्रेरित कहानी को बढ़ावा देना जारी रखता है। हम इस दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट को खारिज करते हैं, जो केवल यूएससीआईआरएफ को और अधिक बदनाम करने का काम करता है।”
श्री जायसवाल ने कहा, “हम यूएससीआईआरएफ से ऐसे एजेंडा संचालित प्रयासों से दूर रहने का आग्रह करते हैं और उसे सलाह देते हैं कि वह अमेरिका में मानवाधिकार के मुद्दों को संबोधित करने के लिए अपने समय का अधिक उत्पादक ढंग से उपयोग करे।