ओंकारेश्वर
बाबा की नगरी में माई के नवरात्री उत्सव की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा से हुई
ओंकारेश्वर एवं आसपास के ग्रामो में नवरात्री उत्सव श्रीद्धाएवं धूमधाम से मनाने की तयारी है।
गुरुवार को माताजी की विभिन्न रूपों की मुर्तिया शुभ मुहूर्त में ढ़ोल दमकों एवं जय जय कार करते हुवे लाकर पूजन पाठ के साथ झंकियों में बैठाई गई।
इस अवसर पर आध्य शक्ति मित्र मंडल द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली गई।गुरुवार से पुराने बस स्टेण्ड पर मंडल द्वारा गरबा उत्स्व शुरूकिया गया देवी भक्तो द्वारा
घर घर घट स्थापना की गई।
ओंकारेश्वर की आराध्य देवी आशापुरी माता मान्धाता पर्वत पर भक्तो का दर्शन का सील सिला शुरी हो गया
प्राचीन सतमाता देवी मंदिर मसलाय
अंजरुद माता, शुलभेद बावड़ी मंदिर, जयंती माता मंदिर, वैष्णवदेवी मंदिर मोटक्का में भी भक्तो की भीड़ लगना शुरू हो गई।