वीरपुर बांध का 5 करोड़ रूपये से होगा सौन्दर्यीकरण, जलप्रवाह नहीं बदलेगा और न ही मूलस्वरूप में बदलाव होगा

ग्वालियर. वीरपुर बांध का सौन्दर्यीकरण हो सके इसके लिये जल संसाधन विभाग ने नगर निगम को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी कर दिया हे लेकिन इसमें शर्ते जोड़ी गयी है। इनके तहत नगरनिगम ने तो जल धारा से छेड़छाड़ कर सकेगा और न ही बांध के मूल स्वरूप में बदलाव होगा। सौन्दर्यीकरण का जो भी कार्य किया जायेगा। यह जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री की निगरानी में होगा।

वीरपुर बांध का सौन्दर्यीकरण हो और इसे पिकनिक स्पॉट के रूप् में तब्दील किया जा सके इसके लिये अमृत-2 के तहत 5 करोड़ रूपये की राशि नगरनिगम को प्रदान की गयी है। नगरनिगम ने सौन्दर्यीकरण के लिये जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा था।

तालाबों से गाद नहीं निकाल सकते

वीरपुर बांध का सौन्दर्यीकरण भले ही हो जाये। लेकिन तालाब में से गाद निकालकर इसे गहरा नहीं किया जा सकेगा। इसके पीछे वह आदेश कारण बना है। जो वर्ष 2011 में जारी किया गया था। पिछले 13 साल से प्रदेश के किसी तालाब से गाद निकालने के काम पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसलिये वीरपुर बांध को भी गहरा नहीं किया जा सकेगा।

जो भी काम होगा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर केी देखरेख में होगा

सरकारी विभागों को एक-दूसरे पर कतई विश्वास नहीं है। इस बात का पता इससे चलता है कि जल संसाधन विभाग ने जो अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया है। उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि नगरनिगम जो भी कार्य करेगा। वह उनके कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारी की निगरानी में होगा। इसके लिये हरसी जल संसाधन संभाग के कार्यपालन यंत्री अग्निवेश सिंह को नियुक्त किया

Next Post

रात्रि 12 से शुरू हुआ भूतों का मेला अगले दिन दोपहर तक चला रहा प्रेत बाधा दूर करने का सिलसिला। 

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नव भारत बागली। (सुनिल योगी)देवास जिले के बागली क्षेत्र में स्थित धारा जी घाट पर लगने वाला प्रसिद्ध भूतों का मेला 16 वर्ष के बाद फिर से पुराने वैभव की ओर लौट आया पूर्व में यहां पर […]

You May Like