नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में सात अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।अरुणाचल प्रदेश में चार से सात अप्रैल तक भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।असम और मेघालय में पांच अप्रैल को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, “अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट गरज और बिजली के साथ काफी व्यापक से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।”
मौसम विभाग ने कहा, ” उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों के दौरान छिटपुट हल्की बारिश होने के आसार हैं और छह से 10 अप्रैल तक छिटपुट गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।”
गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में छह से नौ अप्रैल तक और बिहार में सात से आठ अप्रैल को गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं।केरल , तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में सात अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने का अनुमान है।पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों के दौरान लू चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने चार से छह अप्रैल के दौरान ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, चार और पांच अप्रैल को छत्तीसगढ़ तथा पांच एवं छह अप्रैल को विदर्भ में रात गर्म रहने का अनुमान जताया गया है।