बाबर आजम ने सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी

लाहौर 02 अक्टूबर (वार्ता) काम का दबाव कम करने और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देते हुए बाबर आजम ने एक वर्ष में दूसरी बार पाकिस्तान के सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

बाबर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी लंबी पोस्ट में बाबर ने लिखा कि मैं आप लोगों के साथ एक खबर साझा करने जा रहा हूं। मैने पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। मैंने पिछले महीने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस संबंध में सूचित कर दिया था।

उन्होंने लिखा टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।

उन्होंने कहा कि कप्तानी एक अच्छा अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूँ, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूँ और अपने परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना चाहता हूँ, जिससे मुझे खुशी मिलती है। उन्होंने कहा पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ऊर्जा केंद्रित कर पाऊँगा।

बाबर को टी-20 और एकदिवसीय टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें एकदिवसीय कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके लिए पाकिस्तान को नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

Next Post

स्वच्छता सेवा अभियान का समापन

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना. जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन समारोह 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर टाउन हॉल में सांसद गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार, अध्यक्ष जिला […]

You May Like