नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरूवार को विभिन्न राज्यों से चुनकर आये अलग अलग दलों के 14 सदस्यों को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।
राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि श्री धनखड़ ने इन सदस्यों को संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलायी।
शपथ लेने वाले सदस्यों में आन्ध्र प्रदेश से वाई एस आर कांग्रेस के गोला बाबूराव, मेडा रघुनाथ रेड्डी , वाई वी सुब्बा रेड्डी, बिहार से जनता दल यू के संजय झा, कर्नाटक से कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन, अजय माकन , ओड़िशा से बीजू जनता दल के सुभाशीष खूंटियां, देवाशीष सामंत्रय , ओड़िशा से ही भाजपा के अश्विनी वैष्णव, राजस्थान से कांग्रेस की सोनिया गांधी, राजस्थान से ही भाजपा के मदन राठौड़,तेलंगाना से बीआरएस के रवि चंद्र वद्दीराजू, उत्तर प्रदेश से भाजपा के आर पी एन सिंह और पश्चिम बंगाल से भाजपा के समिक भट्टाचार्य शामिल हैं।