विधानसभा परिसर में मनायी गई गांधी जयंती व स्वच्छता दिवस

भोपाल, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा परिसर में आज गांधी जयंती व स्वच्छता दिवस मनायी गई।

विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज प्रातः 9 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा में गांधी व शास्त्री जयंती के साथ स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा प्रमुख सचिव ए पी सिंह के साथ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पहले परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तदुपरान्त पुस्तकालय कक्ष में गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्र पर सूत की मालाओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही सामूहिक रूप से ज्ञान ज्योति प्रज्वलित की गई।

श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य,अहिंसा तथा शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन मूल्य हम सब के लिए अनुकरणीय हैं। आज आर्टीफिशियल इण्टेलिजेंस के युग में हमें अपने मूल चिंतन व सनातन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेना होगा तभी यह जयंती सार्थक होगी।

प्रमुख सचिव द्वारा अधिकारियों व भवन नियंत्रक के साथ विधानसभा परिसर में स्वच्छता अभियान का अवलोकन किया गया।

 

Next Post

पटेल ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गांधी जयंती के अवसर पर राजभवन में आयोजित सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और उन्होंने राजभवन के कर्मचारी आवास परिसर में झाड़ू लगाकर कचरा साफ किया। […]

You May Like