हांगकांग, 02 अक्टूबर (वार्ता) टोंगा के नेयाफू में मंगलवार को 156 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 20:05:33 बजे 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने दी।
भूकंप का केंद्र 19.41 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 172.73 डिग्री पश्चिमी देशांतर में 10.0 किलोमीटर की गहराई पर था।