मुंबई, (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का गरबा और डांडिया स्पेशल गाना चांद की चकोरी रिलीज हो गया है।
गाना चांद की चकोरी,अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स ने लोगों को आकर्षित किया है।
चांद की चकोरी गाना को अक्षरा सिंह ने गाया है।इस गाने की गीतकार हिमानी कपूर और संगीतकार प्राजक्ता शुक्रे हैं। डीओपी वेंकट महेश, निर्देशक अलीशा सिंह और कैमरा मैन सूरज सिंह हैं।
अक्षरा सिंह ने कहा, चांद की चकोरी गाना मेरे दिल के बहुत करीब है, और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया। नवरात्रि के मौके पर लोगों को उत्सव के रंग में रंगने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मैं आभारी हूं कि दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया। नवरात्रि के इस खास मौके पर, मैं चाहती थी कि लोग इस गाने के जरिए उत्सव का आनंद लें और खुद को गरबा और डांडिया के रंग में रंगें। मुझे खुशी है कि ‘चाँद की चकोरी’ ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और यह गाना सभी के लिए त्योहार का मुख्य आकर्षण बन गया है। यह प्यार और समर्थन मेरे लिए बेहद खास है।