उदयपुर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में आगामी चार अक्टूबर से 68वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष) छात्र वर्ग का आयोजन किया जायेगा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को यहां आयोजित तैयारी बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक लोकेश भारती, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी सहित कई प्रधानाचार्य सहित अध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्ति पर लगे सभी शारीरिक शिक्षकों, अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य को आयोजन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिला कलेक्टर की स्वीकृति से राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का संपन्न करवाने के लिए अलग-अलग चार खेल मैदान बीएन कॉलेज, फतह स्कूल, विद्याभवन और खेलगांव के खेल प्रतियोगिता हेतु निर्धारित किए गए हैं।
बैठक में हॉकी प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह ने कहा कि करीब 55 टीमों के आने की संभावना है, जिसके 165 मैच होंगे। मैच निदेशालय बीकानेर द्वारा प्रतिनियुक्ति निर्णायकों द्वारा करवाए जाएंगे, हर खेल मैदान पर अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए प्रधानाचार्य या व्याख्याता स्तर के अधिकारी के निर्देशन में टीम को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।