जम्मू-कश्मीर में 68.72 फीसदी मतदान

जम्मू/श्रीनगर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा पिछले दो चरणों की तुलना में सबसे अधिक है जिनमें पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 61.13 प्रतिशत और 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान सुनिश्चित करने के अपने वादे को पूरा किया है।

ईसीआई ने 40 विधानसभा क्षेत्रों में वेबकास्टिंग के साथ कुल 5060 मतदान केंद्र स्थापित किए।

कश्मीर की जिन 16 सीटों पर मतदान हुआ उनमें करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामुल्ला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपुरा और गुरेज (सु) शामिल हैं।

जम्मू संभाग की जिन 24 सीटों पर मतदान हुआ उनमें उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर (सु), बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, रामगढ़ (सु), सांबा, विजयपुर, बिश्नाह (सु), सुचेतगढ़ (सु), आरएसपुरा-जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (सु), अखनूर (सु) और छंब शामिल हैं।

तीसरे चरण में जिलावार मतदान प्रतिशत साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उधमपुर में सर्वाधिक 75.87 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद सांबा में 75.22 प्रतिशत , कठुआ में 72.23 , जम्मू में 70.25 प्रतिशत, बांदीपुरा में 67.57 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 65.81 प्रतिशत एवं बारामुल्ला में 59.84 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 68.72 प्रतिशत हुआ।

केन्द्र शासित प्रदेश की कुल 90 सीटों में से पहले दो चरणों में 18 सितंबर और 25 सितंबर को क्रमश: 24 और 26 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये हैं। चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आयेंगे और चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को संपन्न हो जायेगी।

 

Next Post

बाइडेन और कमला ने इजरायल की रक्षा के संबंध में अमरीकी तैयारी की समीक्षा की

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान मिसाइल हमले से इजरायल की रक्षा के संबंध में अमेरिकी तैयारी की समीक्षा की है। इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले के शुरू […]

You May Like