जर्मनी के खिलाफ श्रृंखला की तैयारियों के लिए हॉकी इंडिया ने लगाया कोचिंग शिविर

बेंगलुरू, 01 अक्टूबर (वार्ता) जर्मनी के साथ होने वाली घरेलू श्रृंखला की तैयारियों के लिए हॉकी इंडिया ने मंगलवार को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 40 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र बेंगलुरु में एक अक्टूबर से 19 अक्टूबर इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का आयोजन करेगा। जर्मनी के खिलाफ 23 और 24 अक्टूबर को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए टीम का चयन इसी शिविर से किया जाएगा और यह भारतीय टीम की मैचों की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

शिविर से पहले बोलते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “यह शिविर यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा कि हमारी टीम जर्मनी का सामना करने से पहले अच्छी तरह से तैयार है। विश्व चैंपियन के खिलाफ खेलना हमारे लिए अपनी क्षमताओं को दिखाने का एक शानदार अवसर है और इस शिविर में खिलाड़ियों का एक रोमांचक मिश्रण होने से हमें अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने और आवश्यक सामंजस्य बनाने में मदद मिलेगी।”

भारतीय पुरुष हॉकी की 40 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:-

गोलकीपर:- कृष्ण बहादुर पाठक, पवन, सूरज करकेरा, मोहित एच.एस।

डिफेंडर:- जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, अमनदीप लाकड़ा, नीलम संजीप जेस, वरुण कुमार, यशदीप सिवाच, दिप्सन टिर्की और मनदीप मोर।

मिडफील्डर:- राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह और पूवन्ना सीबी।

फॉरवर्ड:- अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, अंगद बीर सिंह, आदित्य लालगे, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको, एस. कार्थी, मनिंदर सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत।

Next Post

यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त: अखिलेश

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 01 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। श्री यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लखनऊ समेत पूरे […]

You May Like