बलवाईयों को रोकने पुलिस ने किया लाठीचार्ज, चलाये टीयर गैस एवं हवाई फायर

सभी चुनौतियों से निपटने सिंगरौली पुलिस ने पुलिस लाईन पचौर में बलवा ड्रिल परेड की रिहर्सल

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 1 अक्टूबर। आगामी कानून व्यवस्था ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस लाईन पचौर परेड ग्राउंड में आज दिन मंगलवार 1 अक्टूबर को किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास। मॉक बलवा ड्रील के दौरान बलवाईयों को रोकने पुलिस सेवकों ने किया लाठीचार्ज, चलाये गये टीयर गैस एवं हवाई फायर।

एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिलें के पुलिस सेवकों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने एवं किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रील अभ्यास का आयोजन किये जाने के लिए दिये गये निर्देश के पालन में आज दिन मंगलवार 1 अक्टूबर को पुलिस लाइन पचौर में बलवा ड्रिल परेड का आयोजन किया गया। बलवा परेड में एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी विंध्यनगर पीएस परस्ते, एसडीओपी चितरंगी आशिष जैन व समस्त थाना व चौकी प्रभारी थाना स्टाफ के साथ, पुलिस लाइन व कार्यालयीन स्टाफ सहित कुल 200 पुलिस सेवक शामिल हुए। बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान पुलिस टीम में से कुछ के द्वारा बलवाईयों का रोल अदा किया। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभ्यास के दौरान आवश्यक बल प्रयोग करते हुये लाठीचार्ज, टीयर गैस का प्रयोग एवं अंत में मॉक ड्रिल में गोलियों का भी उपयोग किया गया। इस दौरान सभी को टीयर गैस के उपयोग को बारीकी से समझाया। साथ ही बरती जाने बाली सावधानियों के बारे में भी बतलाया । पुलिस की बलवा ड्रील के दौरान पुलिस सेवकों ने बलवाईयों पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज, टीयर गैस का नियमत उपयोग करने का अभ्यास किया गया।

उपद्रवी तत्वों पर काबू पाने मॉक ड्रिल आवश्यक

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सेवकों को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा उपद्रवी तत्वों को काबू में कर लोगों को सुरक्षा देने संबंधी आवश्यक जानकारी देने के उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से जिले में शांति व्यवस्था कायम रख विकास कार्य निर्विधन रूप से जारी रखा जा सकता है। वहीं उन्होंने पुलिस सेवकों से मॉक ड्रिल के संबंध में नियमित रूप से अभ्यास रखने हमेसा चौकन्ना रहने तथा भीड़ को काबू करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

Next Post

एलईडी बल्व एवं समर्सिवल मोटर पंप खरीदी में लाखों का हुआ खेला

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डेढ़ गुने अधिक कीमत पर क्रय किया गया मेनस्विच, नपानि में एक बाद एक घोटाले हो रहे उजागर नवभारत न्यूज सिंगरौली 1 अक्टूबर। नगर पालिक निगम सिंगरौली में वर्ष 2023-24 में सामग्रियों के क्रय के आड़ में […]

You May Like