थिम्पू 01 अक्टूबर (वार्ता) भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्यल वांगचुक ने मंगलवार को जेलफू माइंडफुलनेस सिटी (जीएमसी) के लिए नई टीम की घोषणा की है।
श्री मुन लियोंग लियू को जीएमसी का सीईओ नियुक्त किया गया है, जबकि जोइची ‘जोई’ इतो को जेलफू इनवेस्टमेंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीआईडीसी) का अध्यक्ष बनाया गया है।
जीएमसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में यी ईएन पांग, सियो हियांग ली, अरुण कपूर और लॉरेन चुंग भी शामिल हैं। इन नेताओं को भूटान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।
श्री मुन लियोंग लियू ने कहा,“मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं और जीएमसी की टीम को बनाने के लिए उत्साहित हूं। यह परियोजना स्थायी और टिकाऊ विकास के लिए एक नया मॉडल प्रस्तुत करेगी।”
श्री जोइची इतो ने कहा,“जेलफू माइंडफुलनेस सिटी और भूटान की पर्यावरण अनुकूल और जिम्मेदार विकास की दिशा में पहल एक मिसाल है।”
गौरतलब है कि भूटान का यह कदम देश के विकास में एक नए युग की शुरुआत करने के लिए उठाया गया है। जेलफू माइंडफुलनेस सिटी का उद्देश्य एक स्थायी और टिकाऊ शहर बनाना है जो भूटान के मूल्यों के साथ आधुनिक तकनीक का संगम स्थापित करेगा।