अमेजन डॉटइन पर नवरात्रि स्टोर

बेंगलुरु 01 अक्टूबर (वार्ता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉटइन पर नवरात्रि स्टोर शुरू हो गया है जहां नवरात्रि पर तैयार होने के लिए पारंपरिक परिधान, त्योहारी व्यंजन, ट्रेंडी इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस आदि जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नवरात्रि स्टोर ग्राहकों को अब तक का सबसे बेहतरीन शॉपिंग का अनुभव प्रदान कर रहा है। इस नवरात्रि स्टोर पर ग्राहकों को अपने प्रियजनों के लिए कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गैजेट्स और उपहारों का शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मैंबर्स को अमेजन पर सुविधाजनक शॉपिंग का बेजोड़ अनुभव भी प्राप्त होगा। ग्राहक यहां से एथनिक कपड़ों, अप्लायंसेस, होम डेकोर, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट आदि जैसे जरूरी सामानों के विशाल संग्रह में से अपने लिए शानदार प्रोडक्ट चुन सकते हैं।

यह स्टोर 12 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। इस स्टोर को कैसियो, बॉडीशॉप, रियलमी, बोट, सैमसंग, अमेजन इकोडॉट, एलजी, टाटा, कैडबरी, टाइटन आदि जैसे ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांडों की फेस्टिव शॉपिंग को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है।

 

Next Post

सोना -चांदी में तेजी

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 01 अक्टूबर (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी मजबूती लिए रही। आज सोना 100 तथा चांदी 500 रुपये ऊंची बिकी। सिक्का पूर्ववत बना रहा। विदेशी बाजार में सोना 2652 डालर व चांदी 3138 सेन्ट […]

You May Like