हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
भोपाल, 1 अक्टूबर. पिपलानी इलाके में रहने वाली एक महिला पर बदमाश ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव में महिला की बेटी को भी चोट आई है. मां-बेटी के शोर मचाने पर बदमाश धमकी देते हुए भाग निकला. फिलहाल हमले का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय महिला एक प्रायवेट स्कूल में टीचर है. उनके पति किराना दुकान चलाते हैं. रविवार सुबह करीब 6 बजे पति रोजाना की तरह अपनी दुकान पर चले गए थे. दरवाजा बंद करने के बाद महिला अपनी बेटी के पास अंदर वाले कमरे में जाकर सो गई. करीब आधे घंटे बाद एक अज्ञात बदमाश ने खिड़की से हाथ डालकर दरवाजा खोलकर भीकर पहुंच गया. सोते समय उसने महिला को किसी चीज से मारा तो उसकी नींद खुल गई. देखा तो सामने एक नकाबपोश युवक खड़ा था. उन्होंने शोर मचाने पर प्रयास किया तो बदमाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जो उनके हाथ पर लगा. महिला ने उसे जोरदार लात मारी तो बदमाश गिर पड़ा और उसका चाकू भी हाथ से छूट गया. उसने दोबारा उठकर चाकू से हमला करने का प्रयास किया तो बेटी ने बीच बचाव किया, जिससे उसे हाथ में चोट लगी. मां-बेटी के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला हुलिए के आधार पर तलाश जारी प्रारंभिक तौर पर हमले का कारण और बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है. आरोपी दुबला-पतला, काले रंग का करीब 22 वर्ष का युवक था. वह मुंह पर लाल रंग का गमछा बांधे था. काले रंग की टीशर्ट और काले रंग का पैंट पहने हुए था. इसी हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. अनुमान है कि बदमाश चोरी की नीयत से महिला के घर में घुसा होगा.