दूसरे दिन भी चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जबलपुर: पाटन पुल से हिरन नदी में रविवार दोपहर मौत की छलांग लगाने वाले बालक की तलाश के लिए दूसरे दिन सोमवार को भी गोताखोरों, एसडीआरफ की टीम नदी में उतरी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन देर शाम तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
थाना प्रभारी नवल सिंह ने बताया कि मोहित चौधरी 21 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने सूचना दी थी कि रविवार दोपहर 3 बजे उसका छोटा भाई विनोद चौधरी लगभग 17 वर्ष घर में किसी को बिना बताये घर से कहीं चला गया, परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि विनोद चौधरी हिरन नदी के किनारे बासन घाट पर घूमते देखा था था और यहां से विनोद ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस गुमइंशान कायम कर गोताखोरों की सहायता से तलाश करवाई जा रही है।