एसएमएस हॉस्पिटल के द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाई भी वितरीत की गई।
एसडीएम सुश्री मीणा ने शिविर का अवलोकन कर मरीजों से चर्चा की।
पेटलावद:विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकडों लोगों ने लाभ लिया। भारतीय पत्रकार संघ और लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के सहयोग से एस.एम.एस. हॉस्पिटल बड़ौदा के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक मरीजों की जांच की गई व दवाईयां निःशुल्क दी गई। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड के तहत कई मरीजों को ऑपरेशन के लिए एसएमएस हॉस्पिटल के खर्च पर बड़ौदा तक ले जाया जायेगा।शिविर में पेटलावद सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकडो मरीजों ने सेवा का लाभ लिया। इसके साथ ही राजस्थान के कुशलगढ से भी मरीजों ने शिविर का लाभ लिया।
शिविर में बडौदा के एसएमएस हॉस्पिटल के संचालक और डॉक्टर मुगाल्क भावसार, डॉ मानसी भावसार, डॉ. मोहित पटेल, डॉ.कुणाल शाह, डॉ मिहिर कथारिया, डॉ. आशीष गोयल ने अपनी पूरी टीम के साथ सेवाएं दी।शिविर का शुभारंभ तहसीलदार हुकमसिंह निगवाल, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष ललीता योगेश गामड़, बीएमओ डॉ. सुरेश कटारा, सीईओ राजेश दिक्षीत,सीएमओ आशा जितेंद्र भंडारी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जिनेंद्र जैन, आयुष चिकित्सक प्रवेश उपाध्याय सहित पत्रकार संघ और लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के सदस्य उपस्थित रहे।स्वागत भाषण लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश यादव ने दिया।
अतिथियों का स्वागत भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष हरीश राठौड़ युवा ईकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जैन, तहसील अध्यक्ष प्रकाश पडियार, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर राठौड, प्रदेश सदस्य मनोज पुरोहित, लायन जीवन भंडारी, झोन चेयरपर्सन रविराज पुरोहित, अनिल शर्मा, सुरेश प्रजापति, दिलीप पाटीदार, धर्मेंद्र वैरागी, नवीन वैरागी, प्रवीण पंवार, राजेश सिंधराज, चेतन कटकानी, डॉ.सुरेश प्रजापति, दीपक सोलंकी, सुनिल राठौड, शेखर गुप्ता, रोहित मौन्नत, ओपी मालवीय, अर्जुन सिंह ठाकुर, पियुष राठौड, उषा प्रजापति, शिवानी सोलंकी, जिज्ञासा भट्ट ने किया।
अतिथियों के द्वारा शिविर के आयोजन को लेकर भारतीय पत्रकार संघ, लायंस क्लब और एसएमएस हॉस्पिटल बडौदा को साधुवाद देते हुए लगातार ऐसे ही सेवा कार्यो में लगे रहने की कामना की। इस मौके पर संघ व क्लब के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मरीजों के अनुभव
झीनक गुप्ता जो की शिविर में जांच करवाने आये थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई डाक्टरों को दिखाया उन्होंने आपरेशन का बोला पर खर्च अधिक है यहां शिविर में आश्वासन दिया गया आपरेशन का पैसा नहीं लगेगा और वाहन द्वारा बडौदा आना जाना निः शुल्क रहेगा।
वार्ड क्र. 02 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पडियार ने कहा कि शिविर का लाभ सभी को लेना चाहिए। इससे बडौदा तक आने जाने का खर्च व समय बचता है और सही सलाह प्राप्त होती है।
एसडीएम ने भी शिविर का अवलोकन किया।
एसडीएम तनुश्री मीणा शिविर के शुभारंभ में उपस्थित नहीं हो पाई तो वो शिविर का अवलोकन करने के लिए आई और शिविर की व्यवस्थाओं को देखा तथा मरीजों से चर्चा कर इलाज संबंधि जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने डाक्टरों की टीम से भी चर्चा कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना तथा एसडीएम सुश्री मीणा के द्वारा आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली गई और मरीजों को यदि आयुष्मान कार्ड में परेशानी आती है तो उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। शिविर का संचालन वीरेंद्र भट्ट ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन मनोज पुरोहित ने माना।