नारियल पानी एवं चाट फुल्की के ठेलो से गुलजार फुटपाथ

जबलपुर:शिवाजी ग्राउंड से कटंगा चौराहे वाली सड़क किनारे फुटपाथ पर नारियल पानी, चाट फुल्की एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकाने सज रही है। इस सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर न तो अधिकारी गंभीर दिखते हैं और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि। इस मार्ग पर सुबह लंबी-चौड़ी दिखने वाली सड़क दिन चढ़ते ही सकरी हो जाती है और शाम को हालात और भी ज्यादा बत्तर हो जाती है। शहर में चौड़ी सड़कें और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ जरूरी होता है लेकिन शहर की सड़कों पर से फुटपाथ गायब होते जा रहे है। नेपियर टाउन से कटंगा चौराहे वाला मार्ग, पिसनहारी मढिया से मेडिकल मार्ग , मुख्य रेलवे स्टेशन मार्ग एवं अंपायर टॉकीज समेत सभी सड़को के किनारे से फुटपाथ गायब हो गए है। जिससे पैदल चलने वालों को हमेशा डर बना रहता है।

बनती जा रही चौपाटी
शहर के मध्य में स्थित ज्यादातर इलाके जैसे सिविक सेंटर, नौद्रा पुल में बनी खाने पीने की दुकाने अब चौपाटी का स्वरूप लेती जा रही है ।वही फुटपाथ नहीं होने के कारण पैदल चल रहे लोगो को चार पहिया वाहन चालकों ने बहुत बार ठोकरे मार कर घायल भी किया है। जबकि बाइक व पैदल चल रहे लोगो के बीच तो पूरे दिन तू तू मैं मैं होती रहती है। सड़क पर चलने के लिए कभी कभी तो गाड़ी चालक व पैदल चल रहे लोगो के बीच जमकर विवाद भी हो जाता है। लेकिन दुकानदार फुटपाथ छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शहर में खोते जा रहे फुटपाथ अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। लोग सड़क के बीचों बीच चलने को मजबूर हैं।

इनका कहना है
सड़क किनारे जमे अतिक्रमणकारियो को हटाने की कार्रवाई रोज की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। आम लोगों के लिए फुटपाथ कब्जे से मुक्त कराए जाएंगे।

सागर बोरकर, अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम

Next Post

निजी अस्पताल की पार्किंग सड़क पर, लग रहा जाम

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: शहर के नेपियर टाउन स्थित चौथे पुल से कटंगा चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बने निजी अस्पताल द्वारा पार्किंग व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण वहां मरीजों का हाल जानने आने वाले लोगों द्वारा […]

You May Like