नन्ही बच्ची के साथ गलत हरकत का मामला 

आक्रोशित नागरिकों ने की नारेबाजी…स्कूल पांच दिनों के लिए सील

स्कूल प्रबंधन सहित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। साईं श्री स्कूल की नन्ही बच्ची के साथ गलत हरकत का मामला सामने आने से गुस्साए अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल के सामने जोरदार हंगामा किया। अभिभावक स्कूल प्रबन्धन सहित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलते ही एडीएम और एएसपी सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। एसडीएम के निर्देश पर स्कूल को आगामी पांच दिनों के लिए सील कर दिया गया।

अधिकारी पहुंचे स्कूल

आक्रोशित प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना, एडीशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव बारंगे, आईए टीआई वीडी जोशी, स्टेशन रोड टीआई राजेंद्र वर्मा समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझाईश दकर उनका आक्रोश शान्त करवाया।

 

प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

 

रविवार को साईं श्री स्कूल में यूकेजी में पढऩे वाली 5 वर्षीय बालिका के साथ स्कूल में रहने वाले चौकीदार के बेटे द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया था। इसके सामने आने के बाद स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश पनप गया। आक्रोशित अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल जाकर जोरदार प्रदर्शन किया। स्कूल के बाहर हंगामा कर रहे सैकड़ो अभिभावकों ने स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रबन्धन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना होने का आरोप लगाया। इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों की मांग थी कि स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रतलाम द्वारा साई श्री एकेडमी में हुए 5 वर्षीय बालिका के साथ यौन शोषण के विरोध में जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर अभाविप रतलाम नगर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रतलाम नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा एवं नगर के अन्य दायित्वान कार्यकता उपस्थित रहे।

Next Post

भाजपा के सदस्यता अभियान का दूसरा फेस आज से

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *आने वाले समय में जो लक्ष्य है, उसे हम सब मिलकर हासिल करेंगे- दुबे* ग्वालियर। भाजपा के सदस्यता अभियान में ग्वालियर जिले को जो 1.5 लाख का टारगेट मिला था वह लगभग पूरा होने पर है, अब […]

You May Like