कोतवाली पुलिस ने 30 हजार की नशीली सिरप के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

सीधी :नशा विरोधी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 30 हजार रूपये कीमती 175 नग आनरेक्स कफ सिरप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों में एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है। पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 30 हजार रुपए कीमती 175 नग कफ सिरप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस के अनुसार दिनांक 28 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखविर सूचना मिली कि मडरिया बायपास मोदी ग्राउण्ड के पास दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स लेकर ग्राहको का इंतजार कर रहे है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मडरिया बायपास मोदी ग्राउंड के पास भेजा गया।

जहां 2 व्यक्ति खडे हुये थे जिसमे से एक व्यक्ति बोरी लिये हुये था जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पूंछा गया, जो अपना नाम नीलेश पाण्डेय पिता रोहिणी पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी देवतालाब थाना लौर जिला मऊगंज एवं विधि प्रतिकूल बालक को बालकल्याण अधिकारी द्वारा सादी वर्दी मे चेक करवाया गया, जो एक बोरी जिसमें 175 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 30 हजार रूपये तथा 3 नग मोबाईल लिये मिले। कीमती 30 हजार रूपये कुल कीमती 60 हजार रुपए पाया गया जो उक्त संदेहियों/आरोपियो से अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के संबंध मे वैध दस्तावेज की माग की गई जो नही होना बताये। आरोपियों से उक्त अवैध नशीली आनरेक्स कफ शीरप 175 नग कीमती 30 हजार रूपये की जप्ती की जाकर आरोपियो का उक्त कृत्य धारा 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम एवं 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनिय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि तरुण वेडिया, सउनि मनसुखलाल वर्मा, आरक्षक वाहन चालक का विशेष योगदान रहा।

Next Post

इंदौर 1 और 2 के अलावा आगर टॉप 20 में

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत मध्य प्रदेश में भाजपा अपने टारगेट की 70 फ़ीसदी सदस्यता को पूरा कर चुकी है। इसके साथ ही सर्वाधिक सदस्यता बनाने वाली देश की 20 विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं। खास […]

You May Like