कुछ जगह अवैध अहाते चल रहे!
नवभारत न्यूज
खंडवा। जिले में अवैध शराब के कारोबार का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं। महाराष्ट्र तक की शराब खालवा के गुलई व गुड़ी के क्षेत्रों में बिक रही है। यहाँ की शराब वहाँ स्मगल हो रही है। इसका कारण असली ठेकेदारों को अपनी शराब बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाना है।
जिले के दूरस्थ ग्रामों तक में अंग्रेजी शराब से लेकर देशी शराब इस कारोबार में लिप्त शराब माफियाओं द्वारा आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे गांव के भोले भाले ग्रामीणों को शराब माफि याओं द्वारा नशे की गर्त में धकेल दिया गया, जिससे गरीब ग्रामीणों का हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो रहा है।
परोस रहे मौत
ग्रामीणों को शराब पीने की बुरी लत से स्वास्थ एवं आर्थिक परिस्थतियों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। असमय ही मौत के आगोश में धकेला जा रहा है। शराब के रूप में मौत परोसने वाले इन शराब माफि याओं को इससे कोई सरोकार नहीं है। उन्हें तो सिर्फ इस अवैध कारोबार में चांदी काटने से मतलब है। ऐसा नहीं है कि इसे रोकने वाला विभाग कभी कार्रवाई नहीं करता।
यहां परोस रहे शराब
सूत्रो के अनुसार शहर में सिनेमा चौक,बस स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन रोड़, मूंदी सिहाड़ा रोड, सिंगोट रोड, हरसूद रोड, पंधाना रोड सहित अन्य होटलों में शराब खुले आम परोसी जा रही है। मुख्यालय सहित जिले के मुख्य मार्गो के किनारे बने ढाबों और छोटी-छोटी चाय पान की दुकानों पर अवैध शराब बेचने वाले कारोबारियों को इसे आसानी से बेचते देखा जा सकता है।
गरीबों पर ही कार्रवाई?
टारगेट पूरा करने के लिए इनकी गाज हमेशा गरीब आदिवसियों पर पड़ती है। जबकि सरकार द्वारा आदिवासियों को पीने के लिए 5 लीटर महुआ शराब रखने की स्वीकृति है, लेकिन लगता है कि विभाग द्वारा सोतेला व्यवहार किया जा रहा है, क्योंकि इन आदिवासियों पर तो कार्रवाई कर दी जाती हैै। लेकिन अवैध रूप से शराब बेचने वाले इन शराब माफि याओं पर कार्रवाई होते कम ही देखा गया है।
बर्बादी की जड़
शराब पीने के बाद पति द्वारा रोज घर में कलह के कारण कई बसे बसाये घर बर्बाद हो रहे हैं। इसका कारण भी शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करना मुख्य वजह है। इसका जीता जागता उधाहरण जिले के सभी थानों की अपराधों प्राथमिकी पुस्तिका उठाकर देखें तो दर्जनों अपराध शराब की बुरी लत के कारण हुए हैं।
इन्हें हो रहा बड़ा नुकसान
शराब की बुरी लत के कारण सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना ग्राम सहित शहर की महिलाओं को झेलना पड़ रही है। क्योंकि उनके पति एवं परिजनों द्वारा दिनभर कड़ी मेहनत कर कमाए रूपयों को शराब पीने की बुरी लत के कारण उड़ा दिया जाता है, जिससे उन्हें बच्चों की पढ़ाई कराने और घर चलाने में काफ ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।