मनोज शुक्ल ने भोपाल में बच्चियों के साथ बढ रहे अपराधों के विरोध में सौपा ज्ञापन

भोपाल, 28 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने छोटी बच्चियों एवं उनके माता पिता के साथ आज यहां पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और बच्चियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए अथक प्रयास करने की मांग की।
बच्चियों के हाथ में ‘कमिश्नर अंकल हमें बचाओ’ लिखी हुई तख्तियां थीं। कांग्रेस नेता श्री शुक्ला ने कहा की भोपाल में आज कल बच्चियां अपने घर, स्कूल, बाजार कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं, आजकल उनके साथ अप्रिय घंटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिसका कारण पुलिस की अपराधियों को रोकने की विफलता और कमजोर कानून व्यवस्था एक बड़ा कारण है।राजधानी जैसी जगह में कोई इलाका ऐसा नहीं है की जहां बेटियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुष्कर्म, अनाचार और अत्याचार से देश के ह्रदय मध्यप्रदेश गंभीर स्थिति में है। उन्होंने इस तरफ पुलिस को अधिक ध्यान देकर कड़ी कार्रवाई करने एवं इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने जाने की मांग की और कहा की अगर इस तरह की घटनाएं कम नहीं हुईं तो बच्चियों की सुरक्षा के लिए हम सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

Next Post

जैन समाज का परिचय सम्मेलन कोतमा अनूपपुर में 19 अक्टूबर से

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 28 सितंबर (वार्ता) अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा का बीसवां जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन आगामी 19-20 अक्टूबर को कोतमा अनूपपुर मे आयोजित किया जायेगा। महासभा के महामंत्री चक्रेश शास्त्री ने बताया कि शांतिनाथ दिगंबर […]

You May Like