तेजाजी नगर व एरोड्रम पुलिस ने पकड़े ड्रग्स तस्कर

इंदौर: ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत चलाए जा रहे अभियान में तेजाजी नगर व एरोड्रम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध नार्कोटिक्स ड्रग्स का अवैैध व्यापार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एरोड्रम पुलिस ने 40 हजार रुपए की 4 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी तथा तेजाजी नगर पुलिस ने दस हजार रुपए का 900 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.

पुलिस उपायुक्त जोन 1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि तेजाजी नगर थाना स्तित कस्तूरबा ग्राम मंदिर के सामने चेकिंग कर रही पुलिस को देख भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया. आरोपी 34 वर्षीय बबलू उर्फ छोटू पिता ओंकार कामले ने अपने स्कूटर एक्सेस में एक प्लास्टिक की थैली बांध रखी जिसमें जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें 910 ग्राम गांजा पाया गया.

जिसकी कीमत दस हजार रुपए लगभग बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसी तरह एरोड्रम पुसिल ने थाना क्षेत्र में आने वाले केन्द्रीय विद्यालय के पास से पिलिया खाल बड़ा गणपति क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय भोला उर्फ मनोहर पिता छगनलाल को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है. जब्त की है. दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Next Post

लाल ग्राउंड में इक्का-बली लग रहा था दांव

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस की रेड, 14 जुआरी पकड़ाए जबलपुर: संजीवनी नगर थानातंर्गत लाल ग्राउंड के समीप  इक्का-बली पर हार जीत का दांव लग रहा था भनक लगते ही पुलिस ने रेड मार दी और मौके से 14  जुआरियों को […]

You May Like