दमोह से आ रही बस रोक़ कर अवैध वसूली

चालक-कंडेक्टर से मारपीट
जबलपुर:  माढ़ोताल क्षेत्र में दमोह से आ रहीं बस को श्रीवृद्वि सुपर मार्ट के पास बदमाशों ने कार अड़ाकर रोका और बस के अंदर घुसकर चालक और कंडेक्टर से अवैध शराब पीने के लिए अवैध वसूली की मांग करने लगे और मारपीट के बाद भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दमोह तेंदूखेड़ा केवट मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय सज्जन बर्मन बस क्रमांक एमपी 20 पी-0514 का चालक है, बस ओमकार सिंह ठाकुर की है। बीती शाम करीब पौने पांच बजे सज्जन कडेंक्टर तेजी सिंह के साथ सवारी लेकर दमोह से जबलपुर के लिये निकला।

जैसे ही बस श्री वृद्धी सुपर मार्ट के सामने चुंगी नाका मेन रोड़ माढोताल पहुॅची, उसी समय कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 5640 एस-क्रास ग्रे कलर के चालक जो आगे चल रहा था, उसने अपनी कार को अचानक रोड़ पर आड़ी करके बस रोक दी। उसके बाद कार से तीन चार लोग निकले और दो लोग बस में घुस गये और चालक व कंडेक्टर के साथ हाथ मुक्केां से मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने कंडेक्टर तेजी सिंह से शराब पीने के लिये पैसों की मांग की। तेजी सिंह ने रुपये देने से मना किया तो पुन: उसके साथ जमकर मारपीट की और बस के कांच तोडफ़ोड़ दिये। इस दौरान तेजीसिंह के 2500 रूपये इस दौरान कहीं गिर गये। आरोपी अपने साथ के एक लडक़े को शिवा मिश्रा के नाम से बुला रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Next Post

प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मर्ग जांच में खुलासा, पति, सास पर प्रकरण दर्ज जबलपुर: हनुमानताल थानातंर्गत राजाबाबा की कुटी मोहरिया निवासी 24 वर्षीय शिफा मंसूरी ने 20 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले में मर्ग जांच में […]

You May Like