नयी दिल्ली (वार्ता) चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सरकार बाजार से उधारी के तौर पर 6.61 लाख करोड़ रुपये जुटायेगी।
सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही के लिए अपने उधार कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट में निर्धारित 14.01 लाख करोड़ रुपये के सकल बाजार उधार में से, 6.61 लाख करोड़ रुपये(47.2 प्रतिशत) को दूसरी छमाही में दिनांकित प्रतिभूतियों के माध्यम से उधार लेने की योजना है, जिसमें 20,000 करोड़ के सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 21 साप्ताहिक नीलामियों के माध्यम से 6.61 लाख करोड़ रुपये का सकल बाजार उधार पूरा किया जाएगा। बाजार उधार 3, 5, 7, 10, 15, 30, 40 और 50 वर्ष की प्रतिभूतियों से जुटाया जायेगा।
सरकार नीलामी अधिसूचनाओं में दर्शाई गई प्रत्येक प्रतिभूति के विरुद्ध 2,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त सदस्यता बनाए रखने के लिए ग्रीनशू विकल्प का प्रयोग करने का अधिकार सुरक्षित रखेगी।