उज्जैन। गुजरात के अहमदाबाद में हुए सिरियल ब्लास्ट के एक आरोपी को उज्जैन लाया गया है। उसे 24 से 29 सितंबर तक पैरोल पर रिहा किया गया है। आरोपी को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। पारिवारिक कार्यक्रम होने पर आरोपी चार दिनों तक रहेगा। जिसकी निगरानी के लिये अहमदाबाद पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी।
वर्ष 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में सिरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे। ब्लास्ट में उज्जैन के रहने वाले कमरूउद्दीन नागौरी, सफदर नागौरी, मोहम्मद सफीक अंसारी और मोहम्मद अबरार भी शामिल थे। बम ब्लास्ट में 49 आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई है। सभी अहमदाबाद जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे है। एक आरोपी मोहम्मद सफीक अंसारी ने गुजरात हाईकोर्ट ने 24 से 29 सितंबर तक के लिये पैरोल मांगा था। जिसे पैरोल पर रिहा किया गया है। मोहम्मद सफीक आगररोड के मित्रनगर का रहने वाला है। जिसे गुजरात पुलिस की टीम उज्जैन लेकर आई है। चिमनगंज थाना पुलिस को जानकारी मिलने पर टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि आरोपी की निगरानी के लिये थाना पुलिस की टीम भी तैनात की गई है। 29 सितंबर तक गुजरात पुलिस भी यही रहेगी। विदित हो कि इसी साल की शुरुआत में भी आरोपी को पैरोल मिला था, उसी वक्त परिवार के गमी होने पर वह उज्जैन आया था।