समरकंद (उज्बेकिस्तान) 25 सितंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक से पहले उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और निवेश एवं विदेश व्यापार मंत्री जमशेद खोडजाएव से मुलाकात की।
दोनों मंत्रियों ने आईटी, शिक्षा, डिजिटल कनेक्टिविटी, नवीकरणीय ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा के नागरिक प्रयोग और स्वास्थ्य सेवा, आयुर्वेदिक चिकित्सा और फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। भारत में डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में अभूतपूर्व वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती सीतारमण ने अभिनव उत्पादों को विकसित करने के लिए भारतीय फर्मों के साथ उज्बेक फिनटेक फर्मों के सहयोग की संभावना की पेशकश की। उन्होंने आईएफएससी गिफ्टसिटी में संभावित निवेश अवसरों पर भी चर्चा की।
श्री खोडजाएव ने व्यापार और व्यवसाय के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ दीर्घकालिक सहयोग का आश्वासन दिया।