खंडवा: जनसुनवाई में बड़ा मैटर सामने आया। दिव्यांगों के लिए कितनी योजनाएं चल रही हैं, लेकिन जमीन पर देखा जाए तो 12 महीने से ट्राइकिल के लिए एक दिव्यांग भटक रहा है।
दिव्यांग ग्राम जमुनिया खुर्द के राजेंद्र ने कलेक्टर से गुहार लगाइ है कि उसे ट्राइसिकल उपलब्ध कराई जाए।
यह व्यक्ति एक अन्य को साथ लेकर आया था। दिव्यांग को कंधे पर बैठाकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में लाया था। कलेक्टर के निर्देश मिलने पर उन्हें जिला पंचायत पहुंचाया गया। दिव्यांग ने बताया कि उन्हें 600 रुपए पेंशन मिलती है,लेकिन घर चलाना मुश्किल होता है। यदि घर बैठे कोई काम मिल जाए तो पेट पाल सकता है।