ओंकारेश्वर
उक्त उदगार ओंकारेश्वर में पवित्र नर्मदाजी तट पर श्री मार्कण्डेय सन्यास आश्रम में ब्रम्हांलीन संस्थापक पूज्य रामानंद सरस्वतीजी के शोडष निर्वाण महोत्सव के मुख्य दिवस परआयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुवे ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी प्रणवानंद जी ने आभार व्यक्त प्रकट किये।
इस अवसर पर विद्वान् संत महामंडलेश्वर, आश्रम के एवं क्षेत्र के संत गण भक्त उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा को प्रसिद्ध कथाकार पद्मश्री पंडित कमलकिशोर नागर जी,, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विरागानदजी कैंथल,,
महामंडलेश्वर अनंत देवजी वृन्दावन
महामंडलेश्वर हरिहरानंदजी खेड़िघाट
आचार्य महामंडलेश्वर स्वरूपनंदजी लखनऊ,, महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यांनंदजी साधना सदन हरिद्वार
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विजया नंदजी ऋषिकेश
महंत सुरेन्द्र गिरिजी सनावद
स्वामी अखंदानंदजी हरिद्वार
महामंडलेश्वर स्वामी नर्मदानंदजी नजर निहाल आश्रम बिल्लोरा
श्री रामचरणदास जी महाराज हटुंडी अलवर,, स्वामी प्रज्ञानंदजी ओंकारेश्वर
स्वामी चित्तप्रकाशनंदजी
स्वामी आशुतोष जी महाराज
श्री हनुमान चेतन्य जी आलन्दी
जयप्रकाश पुरोहित ओंकारेश्वर
जीतू ठाकुर उज्जैन
प्रभाकर केरालकर ओंकारेश्वर ने अपने संस्मरण और विचार प्रकट किये
इस अवसर पर विशेष रूप से महामंडलेश्वर बजरंगदास जी,,
षद दर्शन संत मंडल ओंकारेश्वर के अध्यक्ष महंत मंगल दास जी,,
महंत श्याम सुन्दरजी नर्सिंग टेकरी ओंकारेश्वर
मोहन चेतन्य जी,, भोलानंदजी उपस्थित थे
संचालन किशोर चेतन्य जी ने किया
इस अवसर पर संतो और भक्तो का भंडारा महाप्रसादी हुई