नवभारत न्यूज
रीवा, 24 सितम्बर, रीवा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा मछली लोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सोहागी घाटी में पलट गया. सडक़ हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, घटना सोमवार देर रात की है.
उधर मछली लोड ट्रक के पलटने के बाद मछली लूटने की होड़ मच गई. ग्रामीण और राहगीर बोरी में भर-भरकर मछली लेकर भागते नजर आए. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के मुताबिक जैसे ही ग्रामीणों और राहगीरों ने देखा कि सडक़ पर मछलियां पड़ी हैं. वे उन्हें उठाने की कवायद में जुट गए. हालांकि सडक़ हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. बतादें कि सोहागी घाटी सडक़ हादसों का हाट स्पॉट बन चुकी है, जहां आए दिन सडक़ हादसे देखने को मिलते रहते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अब तक इस घाटी में सडक़ हादसे में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. जिनके नाम की सूची बाकायदा पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन अब तक यहां बढ़ रही सडक़ दुर्घटना को रोकने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.